google-site-verification=mGS4vEOdkVY6i5Ixqw8h9FmWRbL8P0GeHqVvDI-h4TQ google.com, pub-3362878436031425, DIRECT, f08c47fec0942fa0 अपने ANDROID मोबाइल से डिलीट किया हुआ फोटो, ऑडियो,विडियो को वापस लाएं

अपने ANDROID मोबाइल से डिलीट किया हुआ फोटो, ऑडियो,विडियो को वापस लाएं

क्या आपने कभी गलती से अपनी सबसे पसंदीदा फोटो, विडियो या ऑडियो डिलीट हो गया है। होता है कई बार ऐसा की गलती से बहुत कुछ डिलीट हो जाते हैं और हम कुछ कर भी नहीं पाते हैं। अगर मैं कहूँ की आपका जो गलती से डिलीट हुआ फोटो वापस आ सकता है तो,
कितना अच्छा होता न की  जो गलती से डिलीट हो गया है  उसे हम वापस रिस्टोर कर पाते। पर ऐसा हो सकता है ,आप अपने खोई हुई doccunents को वापस ले सकते हैं। आपको ये पोस्ट ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और आपको नीचे की स्टेप्स को फॉलो करना होगा।।


1. सबसे पहले तो आप Dumpster एप्प को प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लें। इंस्टाल करने के लिए यहां क्लिक करें click here

2.उसके बाद आप एप्प को ओपन करें

3.ओपन करने के बाद आप खुद देख सकते हैं कि उनमें से 3 थिंग्स जो की पहले से उसमे है आपको डेमो के रूप में दिखाया गया होगा
4.आप उनमे से डेमो से सीख सकते हैं कि कैसे डिलीट किया हुआ डॉक्युमेंट्स वापस आता है।

और उसके बाद  हो गया ।।।।

5.अब आप अपने मोबाइल से कुछ भी जैसे फोटो, विडियो या ऑडियो कुछ भी डिलीट कीजिये और फिर उस एप्प को मतलब dumpster को ओपन कीजिये
जब आप आप को ओपन करेंगे तब आपको वहां जो कुछ आपने डिलीट किया है वो सब इसमें होगा।
6. अब आप देख सकते हैं की मेरा डिलीट किया हुआ फोटो भी यहां आ गया है इसी तरह से आप audio, video या कोई भी फोटो डिलीट करें यहां आ जायेगा।
अगर आपको कुछ भी प्रॉब्लम आ रही हो तो comment करें और ये पोस्ट पसंद आयी तो पप्लीज दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। धन्यवाद।।।।

Internet से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं। बिलकुल फ्री में
अभी क्लिक करके पढ़ें और ,कमाएं।

Post a Comment

0 Comments