माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है आरती हिन्दी में, Ma Sharde Kahan Tu Veena Baja Rahi Hai Arti, Om Jay Saraswati Mata Arti Hindi Me Lokeshtrix
बसंत पंचमी हिन्दुओ का प्रमुख त्यौहार है और बसंत पचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है । यह त्यौहार माघ के महीने में शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है | पुरे वर्ष को 6 ऋतूओ में बाँटा जाता है , जिसमे वसंत ऋतू , ग्रीष्म ऋतू ,वर्षा ऋतू , शरद ऋतू , हेमंत ऋतू और शिशिर ऋतू शामिल है। इस सभी ऋतूओ में से वसंत को सभी ऋतूओ का राजा माना जाता है , इसी कारण इस दिन को बसंत पंचमी कहा जाता है तथा इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है। सरस्वती माता की पूजा क्यों होती है या क्यों की जाती है? इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें :
माँ शारदे ( सरस्वती माता) |
सरस्वती माता का पूजा बड़े ही धूम धाम से माने जाता है. और इसे पूरे भारत देश के साथ साथ पडोसी देश भी मानते हैं. और इस पूजा में जो सबसे विशेष रूप से गया जाने वाला आरती होती है, वो होती है - माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है. तो इस पोस्ट में माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है आरती हिंदी में लिखा है इसलिए यह पोस्ट को शेयर करके दूसरों तक को भी पहुंचाएं ..
सरस्वती पूजा हमलोग क्यों मानते हैं,, जानने के लिए आप यह पोस्ट पढ़ें -
"माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है आरती लिरिक्स हिंदी में"
"maa sharde kahan tu veena baja rhi hai lyrics hindi me"
"maa sharde lyrics "hindi' maa sharde kahan tu veena'
श्लोक:
सरस्वती नमस्तुभ्यं, वरदे कामरूपिणी,विद्यारम्भं करिष्यामि, सिद्धिर्भवतु मे सदा।
"maa sharde kahn tu veena baja rahi hai aarti hindi me"
"माँ शारदे कहाँ तू वीणा बजा रही है हिंदी में"
माँ शारदे कहाँ तू,
वीणा बजा रही हैं,
किस मंजु ज्ञान से तू,
जग को लुभा रही हैं ॥
किस भाव में भवानी,
तू मग्न हो रही है,
विनती नहीं हमारी,
क्यों माँ तू सुन रही है । ......x2
हम दीन बाल कब से,
विनती सुना रहें हैं,
चरणों में तेरे माता,
हम सर झुका रहे हैं,
॥ मां शारदे कहाँ तू, वीणा......॥
अज्ञान तुम हमारा,
माँ शीघ्र दूर कर दो,
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में,
माँ शारदे तू भर दे । ......x2
बालक सभी जगत के,
सूत मात हैं तुम्हारे,
प्राणों से प्रिय है हम,
तेरे पुत्र सब दुलारे,
॥ मां शारदे कहाँ तू, वीणा......॥
हमको दयामयी तू,
ले गोद में पढ़ाओ,
अमृत जगत का हमको,
माँ शारदे पिलाओ । ......x2
मातेश्वरी तू सुन ले,
सुंदर विनय हमारी,
करके दया तू हर ले,
बाधा जगत की सारी,
॥ मां शारदे कहाँ तू, वीणा......॥
माँ शारदे कहाँ तू,
वीणा बजा रही हैं,
किस मंजु ज्ञान से तू,
जग को लुभा रही हैं ॥
"ॐ जय सरस्वती माता आरती" हिंदी में
सरस्वती माता जी की आरती हिंदी में
saraswati mata ji ki aarti hindi me Lokeshtrix
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
सद्गुण वैभव शालिनी,त्रिभुवन विख्यात ||
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
चंद्रवदनी पद्मासिनी,धुति मंगलकारी, मैया धुति मंगलकारी |
सोहे शुभ हंस सवारी अतुल तेजधारी ॥
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
बाएँ कर मे विणा,दाएँ कर माला, मैया दाएँ कर माला |
शीश मुकुट मणि सोहे,गल मोतियन माला ॥
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
देवी शरण जो आए,उनका उद्धार किया, मैया उनका उद्धार किया |
पैठी मंथरा दासी,रावण संहार किया ॥
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
विद्या ज्ञान प्रदायिनी ज्ञान प्रकाश भरो, मैया ज्ञान प्रकाश भरो |
मोह अज्ञान और तिमिर का जग से नाश करो ||
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
धूप-दीप फल मेवा माँ स्वीकार करो , मैया माँ स्वीकार करो |
ज्ञानचक्षु दे माता जग निस्तार करो ||
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
माँ सरस्वती की आरती जो कोई जन गावे, मैया जो कोई जन गावे |
हितकारी सुख कारी ज्ञान भक्ति पावे ॥
जय सरस्वती माता मैया जय सरस्वती माता |
यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, और अपनी फ़र्ज़ निभाएं, और मेरे वेबसाइट https://lokeshtrix.blogspot.com को डेली विजिट करें. धन्यवाद ,,
tags : maa sharde vandana lyrics maa sharde lyrics maa sharde lakha maa sharde kaha tu lyrics maa sharde studio maa sharde kasganj maa sharde mp3 songs free download , maa sharde prayer, maa sharde kahan tu veena baja rahi hai
1 Comments
Good
ReplyDelete