Love यानी कि प्यार , प्यार एक खूबसूरत एहसास है इसमें दो दिल एक होते है । एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराने के लिए क्या क्या नही करते । कभी कुछ खाश तोहफे देते है तो कभी कुछ शेरों , शायरी के माध्यम से अपने प्रेमी के प्रति प्यार का इज़हार करते है। और जब वही प्यार अलग हो जाता है, या रिश्ते टूट जाते है तो ये प्यार तकलीफ भी बहुत देता है , आज की इस पोस्ट में मैं आपके लिए कुछ शायरियां लेकर आया हुँ।
खामोश का माहौल
बेचैन सी करवट ,
ना आँख लगती है
ना रात कटती है ।
Khamosh sa mahol
Bechen si karwat
Naa aakh lagti hai
Naa raat katti hai .
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
**************
कमाल की थी मैं भी,
जब तक की उसे कोई और कमाल की नहीं मिल गयी थी ।
Kamaal ki the main bhi ,
jab tak ki use koi kamaal ki nahi mil gyi the
सावला है रंग थोड़ा कड़क सा मिज़ाज भी है ।
सुनो तुम पसंद हो हमे , तुम्हारा चाय सा स्वाद है।
Sawala hai rang thoda kadak sa mijaj bhi hai ,
Suno tum pasand ho hme , tumhara chay sa swad hai .
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
**************
हमदर्दी मुझे काटती है अब ,
यू खामखा मिजाज ना पूछा करो।
Hamadardi mujhe katti hai ab ,
Yun khamkha mijaj naa puchha karo .
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
**************
दिल में बेचैनी आँखों में सैलाब
ऐसा लगता है मानों
फिर टूट गया कोई ख्वाब
Dil me becheni aakhon me sailab
Esa lagta hai mano
Fir tut gya koi khwab .
नाराजगी जाहिर भी करूँ तो
कौन सा तकदीर बदलने वाली है,
NArajgi jahir bhi karu to
Kon sa takdir badlne wali hai ,
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
**************
नाराज होकर भी नाराज नही होती
ऐसी दोस्ती है मुझे तुमसे,
NAraj hokar bhi naraj nahi hoti
Esi dosti hai mujhe tumse
एक वक्त था जब मोहब्बत भी थी उनसे और बाते भी हुवा करती थी,
आज मोहब्बत तो है पर बाते नही होती ।
तुम सोच रहे हो की अब भुला दिया होगा तुम्हे हमने
पर मेरी जान ,
तुम्हे भुल जाने को थोड़ी ना हमने मोहब्बत की थी ।
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
उनसे मोहब्बत करे भी एक अरसा हो गया ,
ना वो आये वापस लौट के
ना हमने जाने की कोशिश की ।
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
छल में बेसक बल है ,
लेकिन माफी आज भी हल है ।
Chhal me basak bal hai
Lekin maafi aaj bhi hal hai
जीने के उमर में हम
मरने का शौक पाल बैठे
Love shayri blog in hindi , love shayri ,
कहते हैं रिश्ते नशा बन जाते हैं…
कोई कहते हैं रिश्ते सजा बन जाते हैं..
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो वे रिश्ते ही जीने की वजह बन जाते हैं.
Love shayri blog in hindi ,
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है,
पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम,
जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है.
Love shayri blog in hindi, best shayri blog,
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
Breakup shayri, best hindi shayri, hindi cute love shayri,
ये लकीरें, ये नसीब, ये किस्मत
सब फ़रेब के आईनें हैं…
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं…
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.
Love shayri blog , shayri in hindi,
◆◆◆◆◆◆◆◆
हम वो नही जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे ,
हम वो नही जो तुजसे नाता तोड़ देंगे ,
हम वो हे जो तुम्हारी साँसे रुके तो ,
अपनी साँसे छोड़ देंगे…।।
Best shayri blog , blogspot shayri,
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊँगा,
जब तुम ख़ुद कहोगी,
मुझे दुनिया की परवाह नहीं।
मैं बस तुम्हारी होना चाहती हूँ।
मैं बस तुम्हारी हूँ।
Best shayri blog , hindi love shayri,
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
ना चाँद की चाहत
ना तारों की फ़रमाईश
हर जन्म तू मिले
बस यही मेरी ख्वाईश!! ❤
पता है तुम्हारी और हमारी
मुस्कान में फ़र्क क्या है?
तुम खुश हो कर मुस्कुराते हो,
हम तुम्हे खुश देख के मुस्कुराते हैं..
Best shayri blog , love shayri
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
एक पल की ये बात नहीं,
दो पल का ये साथ नहीं,
कहने को तो जिन्दगी जन्नत से प्यारी है,
पर वो साथ ही क्या जिसमे तेरा हाथ नहीं.
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना.
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना.
कल का क्या पता हम हो नहो.
इसलिए जब भी मिलू.
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना.❤️
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
Best cute lovely love shayri blog, blogger shayri,
सुन पगली मेरी यही ख़्वाहिश है,
हर पल हम साथ हो,
मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
जहाँ भी देखें एक साथ देखें,
तुम मेरी नज़र से देखो और मैं तुम्हारी नज़र से.
तेरे सीने से लग कर तेरी आरज़ू बन जाऊँ,
तेरी सांसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊँ,
फासले न रहें कोई हम दोनों के दरम्यान,
मैं, मैं न रहूँ… बस तू ही तू बन जाऊँ।
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ.
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो…
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो…
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात…
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है!
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है!!
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता,
अपना वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है!!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे.
ज़िंदगी में बार-बार सहारा नही मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता।
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर ग़म का दर्द हमारा हो
मर भी जाए तो हमें कोई ग़म नही
बस आख़िरी वक़्त साथ तुम्हारा हो.
प्यार किया तो उनकी मोहब्बत नज़र आई
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई
दिल तो उनका धड़का पर आवाज़ इस दिल की आई!
मुझे नही खबर कि तुम्हारी जिन्दगी में वो कौन सा पल है…..???
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिन्दगी का हर इक पल.
सिर्फ तुम्हारे लिए है.
तुम मेरी बाहों का हार बनो,
मेरे आँखो की चमक बनो,
तुम इस दिल की धड़कन बनो,
मेरे साँसों की महक बनो,
Love shayri in hindi, best shayri in hindi,
बस हर पल यूही इस दिल की चाहत बनो.
0 Comments