Good Morning Quotes in Hindi, Suvichar in Hindi, Morning Whatsapp Messages, Good Morning Thoughts Images, good morning in Hindi Shayari, good morning quotes, Dil se good morning SMS Hindi, Good morning
1. हर सुबह की धूप कुछ याद
दिलाती है, हर फूल की
खुश्बू एक जादू जागती है,
मानो ना मानो पर ये सच है
मेरे यार, सुबह होते ही आपकी
याद आ जाती है गुड मॉर्निंग.
2. हर सुबह को आपको सताना हमे
प्यारा लगता हे, सोए हुए
को नींद से जगाना हमे अच्छा
लगता हे, जब भी किसी की
याद आती हे तो, उसको भी अपनी
याद दिलाना अच्छा लगता हे.
3. इस प्यारी सी सुबह में, प्यारे
से मौसम में, प्यारी सी कोयल
की आवाज़, प्यारी सी हवाओं
में, सबसे प्यारे इंसान, और
सबसे प्यारे दोस्त को मेरी तरफ
से गुड मॉर्निंग का पैगाम.
4. आज कुछ घबराए से लगते हो,
ठंड में कपकपाए से लगते
हो, निखर कर आई है सूरत
आपकी, बहुत दीनो बाद नहाए
से लगते हो ?
5. नींद भारी आँखों को ज़रा धीरे
धीरे खोलो, इस प्यारी सी सुबह की
नमी से अपनी पॅल्को को ज़रा धो लो,
हमने तो आपको बोल दिया है गुड
मॉर्निंग, अब आपकी बारी
हैं हमे गुड मॉर्निंग तो बोलो.
6. कुछ बातो बातो मे ये बात
हो, हमे दोस्ती का प्यारा एहसास
हो, ये खुदा इतनी दुआ क़ुबूल
करले आज के दिन आपसे हमारी
मुलाकात हो.
7. ये खूबसूरत फ़िज़ा मे फूलो की
खुश्बू हो, सुबह की किरण मे
पंछी की आवाज़ हो, कभी भी
खोलो अपनी ये निगाहे, उन निगाहो
मे सिर्फ़ खुशियो की झलक हो.
8. खिलखिलती सुबह, ताज़गी से भरा
सवेरा है, फूलों और बहारों
ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ, आपकी
मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.
9. सुबह का उजाला हमेशा आप के साथ
हो, हर दिन का हर पल आपके
लिए कुछ ख़ास हो, दुआ हमेशा
निकलती हे सच्चे दिल से, आपके
के पास ढेर खुशियों की सौगात हो.
10. हमने सुना हे के किसी को गुड
मॉर्निंग कहो तो, उनकी सुबह बहुत
अच्छी गुज़रती हे, पर हमने ये
दिल से महसूस किया हे की आपको गुड
मॉर्निंग कहो तो हमारा दिन अच्छा
गुज़रता हे गुड मॉर्निंग दिल से.
11. हमारी समस्या का समाधान केवल हमारे पास है, दूसरों के पास केवल सुझाव है।
☺️ *Good morning* ☺️
12.अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को, ठहरे हुए दरिया अकसर गहरे होते है।
☺️ *Good morning* ☺️
13.हौसला होना चाहिए, जिंदगी तो कही भी शुरू हो सकती है।
☺️ *Good morning* ☺️
14.दुनिया मे अगर सबसे अच्छा सोचना है, तो सर्वप्रथम किसी का बुरा सोचना बंद करना होगा।
☺️ *Good morning* ☺️
15.किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती है।
☺ *Good morning* ☺
सुविचार
16. मनुष्य की चाल धन से भी बदलती
है और धर्म से भी बदलती है..
जब धन संपन्न होता है तब अकड़
कर चलता है, और जब धर्म संपन्न होता है,
तो विनम्र होकर चलता है..!!
जिंदगी भले छोटी देना मेरे भगवन्..
मगर देना ऐसी -
कि सदियों तक लोगो के दिलों मे -
जिंदा रहूँ और हमेशा अच्छे कर्म कर सकूं..!!
सुप्रभात
सबर कर मुसीबत के दिन भी गुजर जायेगे, हसी उड़ाने वालो के चहरे भी उतर जायेगे।
☺️ *Good morning* ☺️
जिंदगी जब कठिन समय में नाच नाचती है,तो ढोलक बजाने वालेअपने जान पहचान वाले ही होते हैं।
☺️ *Good morning* ☺️
वक्त बदलते देर नही लगती इसलिए कभी हद से ज्यादा फूलो मत और अपनो को कभी भूलो मत
☺️ *Good morning* ☺️
"जिंदगी" आईने की तरह होती हैं, यह तभी मुस्कुराएगी, जब आप मुस्कुरायेंगे।
☺️ *Good morning* ☺️
अच्छे इंसान में भी एक बुरी आदत होती है, की वो हर इंसान को अच्छा समझ लेता है।
☺️ *Good morning* ☺️
चँदा 🌜मामा चले गये अब देखो सूरज🌞 आया है, सब कलियाँ खिल उठी 🐦चिड़ियों ने शोर मचाया है, हमें आपकी याद आयी इसलिए, ये संदेश आपको भिजवाया है…🌄 Good Morning!
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चाँद तारों को अब कहकर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!
आसमान☁️ में इतने तारे⭐⭐ हो की, आसमान न दिखाई दे.. आप की ज़िन्दगी में इतनी खुशिया हो की, गम न दिखाई दे… HAVE A NICE DAY! 🌄GOOD MORNING
Hi Good Morning! अर्ज़ है, चाय के कप से उठते धुंए में तेरी शक्ल नज़र आती है, तेरे ख्यालों में खोकर अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है… Good Morning!
मून ने बंद की💡 लाइटिंग, सन ने शुरू की शाइनिंग, 🐓मुर्गे ने दी है वार्निंग, की हो गयी है 🌄मॉर्निंग, तो हम भी 🗣बोल दे आप को 🌄Good Morning!
ये भी पढ़े 👉👉👉 Romantic Shayari for Boyfriend
थकानपुर से फ्रेशनगर तक आने वाली, “निंदिया” एक्सप्रेस प्रभात नगर पहुंच चुकी है, यात्रियों से अनुरोध है के वो अपने हसीं सपनो से जाग जाए… Good Morning!
प्यार की डोर ➰सजाये रखो, दिल❤ को दिल 💕से मिलाये रखो##क्या लेकर जाना🤝 है साथ में##इस दुनिया🌏 से, मीठे बोल 🗣कर रिश्तो को, बनाए रखो#ऑल इज वेल!! गुड मॉर्निंग!🌅
कलियों के खिलने के साथ, एक प्यारे एहसास के साथ, एक नए विश्वास के साथ, आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ… Good Morning !
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है; हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है; ज़िन्दगी कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो; निगाहों पर सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात!
सुबह आँख खुलते ही आ गई याद तुम्हारी दिमाग में घूम गया तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और…….हो गई मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी!
जी लो अपनी जिंदगी इस खूबसूरत वक़्त के साथ , न जाने ये फिर आये न आये. फूलों सी आपकी जिंदगी महके , और ये वक़्त कभी न गुजर पाए. सुप्रभात !
हर स्कूल में लिखा होता है, “असूल” तोडना मना है..!! हर बाग में लिखा होता है, “फूल” तोडना मना है..!! हर खेल में लिखा होता है, “रूल” तोडना मना है..!! काश..!! रिश्ते, परिवार, दोस्ती में भी, लिखा होता की, “किसी का” “ साथ” छोड़ना मना है…! GOOD MORNING!
जब, बगैर किसी वजह के, ख़ुशी महसूस करो तो, यकीं कर लो की, कोई न कोई, कही न कही, तुम्हारे लिए, दुआ, कर रहा है… सुप्रभात!
0 Comments