Independence Day Wishes In Hindi – Shayari
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !
स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो।
***
ना पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
***
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
***
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
***
तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया
भारत माता की जय
***
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
Freedom is nothing but a chance to be better.
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं
आर्मी तो है देश की शान,
जिन्दादिली है जिसकी पहचान।
Freedom is a Precious gift of our freedom fighters.
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं
नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…।
वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है...
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से...
Happy Independence Day
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Independence Day
दे सलामी उस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक तुझमें जान है... जय हिंद
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं...
जिस दिन रास्ते पर तिरंगा
बेचने वाले बच्चे न दिखें
उस दिन सोचना हम सच में आजाद हो गए...
Happy Independence Day 2020
अपनी आजादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी गुमनाम ना होने देंगे,
बचेगी जब तक एक भी बूंद लहू की
तब तक भारत का आंचल नीलाम न होने देंगे।
Independence Day Status
फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है ! मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मै “हिन्दुस्तान” का हूँ…. और “हिन्दुस्तान” मेरा है…जय हिन्द
दूध मांगोगे तो खीर देंगे… कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है…जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है… बोलो भारत माता की जय.. स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
Still looking for more happy independence day quotes? We have added more status to the list in 2020.
संस्कार, संस्कृति और शान मिले… ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले… रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर… मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले।
अगर भारत को है महान बनाना… तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना… ये किसी एक से न होगा.. पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
पहली गोली वो चलाएंगे…… और आखिरी हम… जय हिन्द!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको… जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है; खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है! स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
पंख फैलाये हुए मौर बहुत देखे है, घन पे छाये घनघोर बहुत देखे है… नाला कहता है समंदर से उमड़ना सीखो, हमने बरसात के ये शौर बहुत देखे है… भारत माता की जय
चड़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर… हम उनको सलाम करते हैं…स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
घर वाला घर नहीं… हम में किसी का डर नहीं..और कुत्ते को शर्म नहीं…
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान , सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान.. We all feel proud to be an Indian. Wishing you all a very Happy Independence Day 2020!!
स्वतंत्रता दिवस 2020 की शुभकामनाएं...
0 Comments