Sad Shayari in Hindi For Love and Latest Sad Shayari - LyricsPie

Hey Hi, friends Download Know The Best Hindi Sad Shayari For Your Love Feeling and  In This Post available Best Sad Shayari in Hindi For Love and Latest Sad Shayari So my friends You Can Easily Download The Best New Best latest Hindi Sad Shayari For Your Love Journey So Please Sad Shayari in Hindi For Love and Latest Sad Shayari.


बुलाओ "आज सब 'आशिक़ों को- ग़मों की 

महफ़िल : लगाते हैं...!!!

तुम ग़ालिब की किताबें  उठा लाओ

हम दिल का हाल "सुनाते हैं




हम राहें मोहब्बत में कुछ इस तरह अंधे हो गए ।

इरादा था तुमसे नाराजगी का ,


मगर तुम जब सामने आए तो हम अपना होश खो गए ।।

किस कदर करूं मोहब्बत की तुझे मुझ पर यकीन हो जाए।


हम तो फकीर है तेरी चाहत के,

है अर्ज इतना कि तू मेरी महजबीन हो जाए ।।



उनकी जिंदगी में मेरी एहमियत घटाई जा रही है ।

जो बातें मुझे बतानी थी वही छुपाई जा रही है ।


जो था वो एक सपना था, अब सपने बदल चुके हैं ।

जो हमे अपना कहते हैं, उनसे कहो कि अपने बदल चुके हैं ।।





आँखों की गहराई को समझ नही सकते,

होंठो से कुछ कह नही सकते,

कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की,

तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते!


इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ,

क्या कहें की प्यार कैसे हुआ,

उनकी एक झलक पे निसार हुए हम,

सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!


इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया,

इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया,

बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं,

लेकिन कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!


जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना,

कितना प्यार है उससे यह जता भी देना,

यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए,

करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!


एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना,

आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,

ज़रा चुपके से खामोशी से,

तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना!


मैंने जब खुदा से कहा,

तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,

उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,

तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे


वो भुल गये की उन्हे हँसाया किसने था,

जब वो रुठते तो मनाया किसने था,

आज वो कहते है कि मे बहुत खुबसुरत हू,

शायद वो भुल गये की उन्हे ये बताया किसने था.


किसी ने कहा आपकी आँखे बड़ी खूबसूरत हैं..

मैने भी कह दिया…

कि बारिश के बाद,

अक्सर मौसम सुहाना हो जाता है..


खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ;

लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ;

मालूम है कोई मोल नहीं मेरा;

फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ……..।


तुझे कोई और भी चाहे,

इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,

पर फखर है मुझे इस बात पे कि,

हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है !!


रिवाज तो यही है दुनिया का,

मिल जाना और बिछड़ जाना…

पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,

ना मिलती हो ना बिछड़ती हो !


एक सुकून कि तालाश मे,

ना जाने कितनी बेचैनियाँ पाल लीं…

और लोग कहते हैं,

हम बड़े हो गये और ज़िन्दगी संभाल ली…


रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,

दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,

झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,

क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक डोर होता है.


इस दिल मे प्यार था कितना,

वो जान लेते तो क्या बात होती,

हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से,

वो हमें भी माँग लेते तो क्या बात होती !

Post a Comment

0 Comments