google-site-verification=mGS4vEOdkVY6i5Ixqw8h9FmWRbL8P0GeHqVvDI-h4TQ google.com, pub-3362878436031425, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Jio sim से पिछले 180 दिन का call, messages, usage, सभी का detail निकालें

Jio sim से पिछले 180 दिन का call, messages, usage, सभी का detail निकालें



अपने Jio Sim Card से पिछले 180 दिनों में की गई सारी call list, messages list आसानी से निकालें



हैल्लो दोस्तों, आपका इस वेबसाइट Lokeshtrix में एक बार फिर स्वागत है। आज हम जानेंगे कि पिछले महीने मेरे फ़ोन से कितने call गए, और कितने mesages गए और किसके किसके पास गए वो सब देख सकते है। जी हाँ पिछले 180 दिनों तक कि सारी detail देख सकते हैं। और यह सिर्फ jio की sim card में हो सकता है। आज reliance jio इस देश की नंबर 1 नेटवर्क है। जिसे करोड़ों लोग use करते हैं। और करें भी क्यों नहीं, इतनी सस्ती जो है, इसकी कॉल दरें, internet balance,  इत्यादि सब सशते हैं, और तो और यह 4g नेटवर्क है और data speed के मामले में भी नंबर 1 पर है। यही कारण है कि लोग ज्यादा इस सिम को use करते हैं।





How to recover deleted Call detail and Deletd SMS in jio  in hindi lokeshtrix
Recover Call Details And SMS 

यह भी क्लिक कर के पढ़ें :-



    ■ Whatsapp में delete किया गया messages को कैसे देखें



    ■  Very Sad LOVE Status IN HINDI



    ■  WhatsApp का Status Video, या फ़ोटो को डाउनलोड कैसे करें ।



    ■  मोबाइल फ़ोन का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें। बहुत ही आसानी से किसी भी मोबाइल का पासवर्ड तोड़ें



    ■  टॉप 10 ऐसे वेबसाइट्स जिन्हें हर लोगों को जानना चाहिए ।



    ■  FaceBook Page कैसे बनाऐं , सिर्फ दो मिनट में




बहुत बार ऐसा होता है कि अपने friends लोग या कोई और अपना फ़ोन ले जाते हैं और कहीं कॉल या messages करने लगते हैं। तो उसके लिए आप वो सारी detail निकाल सकते हैं, जिसके पास वो कॉल किया था या messages किया था। तो चलिए बात करते हैं कि क्या सच मे हम पिछली की हुई कॉल लिस्ट या messages लिस्ट निकाल सकते हैं जिस नंबर को सेंड या जिस नंबर पर कॉल किये थे। है न मज़ेदार तो चलिए जानते है, बस step by step फॉलो करते जाएं और कहीं भी problem हो तो आप नींचे कॉमेंट करके बताएं।








Step :- 1






  •   सबसे पहले तो आपको Play Store से एक application डाउनलोड करनी होगी, My Jio App । या आप direct इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं - Download My Jio App

  •  अब आपको उसे ओपन करना है लेकिन data cannection on रखना है। क्योंकि यह आपके jio सिम को register करेगा और कुछ देर बाद आपको पूरी detail अपडेट कर देगा।

  •  जब यह पूरी detail को अपडेट करेगा तब आप यहां डेटा balance usage चेक कर सकते हैं कि आज आपने कितना data use किया है और कितना शेष बचा हुआ है।

  • खैर हमे ये नहीं हमे तो वो सारी detail निकालनी है जो पिछले महीने से अभी तक हो चुका है।

  • अब आपको left side coner में 3 line (option) मिलेंगे।







Deleted call detail kaise nikalen , deleted call detail aur sms kaise dekhen  Lokeshtrix
Recover Call detail Process





  • उसपर क्लिक करने के बाद आपको वहां नीचे My Statement का option आएगा। 





Deleted call detail kaise dekhen in hindi, how to see deleted call and sms in jio in hindi  Lokeshtrix
Recover Call detail click My statement





  • उसके बाद My StateMent पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह की नई window open होगी





Delete kiya hua call ya sms kaise dekhen, how to recover deleted call and sms in hindi  Lokeshtrix
Recover Call detail process




यह भी क्लिक करके पढ़ें :-






  • अब आप यहां पर यह चुनेंगे की आपको कितने दिनों तक कि statement चाहिए, जैसे 1 दिन, 2 दिन, 1 saptah, या 1 महीना। 

  • Statement select करने के बाद आपको view पर क्लिक करें। view पर क्लिक करने के बाद आपको पूरा sim की विवरण दिख जाएगा।

  • आप यहां से बहुत कुछ देख सकते हैं। मतलब आप सारा detail देख सकते हैं। हम call statement देखने हैं, इसलिए हमें usage charges पर क्लिक करना है।





How to check previous deleted call details and sms in hindi by  Lokeshtrix
Check previous call detail , click Usage Charges




Usage Charges पर क्लिक करने के बाद आपको 3 option दिखेंगे-    1. Data usage




                              2. Voice Usage


                              3. SmS Usage 


      तो आप जिस पर भी क्लिक करेंगे उसका statement आप देखेंगे।



    •  Call detail निकलने के लिए हमें Voice पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आपके पास कुछ इस तरह की नई पेज ओपन होगी।





    Check deleted call list and sms list in hindi, how to see deleted previous deleted sms and call details  Lokeshtrix
    How to check deleted Call list And SMS List





    • अब आपको सिम्पली Click Here पर क्लिक करके आप अपने सारे detail देख सकते हैं। वो भी पिछले 180 दिनों तक की।





    Delete kiya hua call list kaise dekhen, 180 din ka call lost kaise dekhen how to see deleted call details and sms list in hindi  Lokeshtrix.com
    How to see deleted call details and sms previous 180 days





             इस तरह आप यहां से अपनी data usage , call usage और sms यूसेज सब यहां से देख सकते हैं। सारा statement आप अपने से निकल सकते हैं। है न मज़ेदार ,, 



    तो आशा करता हूँ कि यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो। अगर आपको यह artickle पसंद आती है तो आने दोस्तों तथा अपने relative के साथ ज़रूर शेयर करें। और इस website को डेली विजिट करें। और कमेंट करके भी बताएं। धन्यवाद।।।।।


    Post a Comment

    0 Comments