SiteMap क्या है, sitemap कैसे generate करें, और यह वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है।



friends क्या आप भी जानना चाहते है की sitemap kya hai ? और sitemap हमारे blog या website के लिए क्यों जरुरी होता है ?  और blog या website के लिए sitemap कैसे generate करते है? तो यह post आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है. 

                क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से sitemap के बारे में आपको सभी प्रकार की जानकरी मिल सकती है। जिससे की आप अपने blog या website के लिए sitemap generate भी कर सकते है। और अपने blog के लिए seo भी कर सकते है। अब आपके के मन में पहला सवाल होगा कि आखिर sitemap kya hai ? और दूसरा सवाल आता है कि sitemap कैसे बनाते है? और तीसरा यह कि किसी Blog या website के लिए sitemap क्यों जरुरी होता है? तो इन सभी सवाल के लिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े, जिससे आपके सभी सवाल के जबाब मिल जायेंगे।







SiteMap kya hai Site map kaise generate karen in hindi lokeshtrix.com
SiteMap kya hai, siteMap kaise generate karen






Sitemap Kya Hai ? In hindi



friends sitemap हमारे blog या website का list होता है जो किसी भी search engine को बताता है की इस website या blog पर कितने pages है। और उन सभी pages में क्या क्या contents है। अगर हम इसको आसान भाषा में कहे तो sitemap आपके website पर उपलब्ध सभी प्रकार के pages का list होता है जो search engine के crawler यानि की उसके bots को बताता है की इस website पर इस प्रकार के contents है, जिससे search engine bots यानि crawler आपके website या blog पर आता है। और आपके website पर मौजूद सभी प्रकार data को read करता है। जिससे search engine को पता लगता है की इस website पर क्या है। और जब कोई यूजर उस प्रकार के contents को search करता है तो उसी sitemap से read किये गये data को वह search engine यूजर के results में show करता है। और जब हमारा pages भी उस search engine के search results में आता है तो यूजर उस पर click करके वह हमारे website पर visit करता है। लेकिन इसके लिए आपको अपने sitemap को webmaster tools में submit करना होता है।



Sitemap किसी भी website या blog के लिए बहुत जरुरी होता है। क्योंकि इसके बगैर आपके website पर किसी भी search engine से organic traffic नहीं आ सकता है क्योंकि sitemap ही हमारे website या blog के बारे में बताता है की हमारी website कब Update हुआ है। और उसमे क्या क्या बदलाव किया गया है जिसके माध्यम से search engine के crawler हमारे website को crawl करके हमारी website पर उपलब्ध contents के बारे में बताता है।




 ■  YouTube पर views बढाने के 5 सबसे जबरदस्त tips



Sitemap को कैसे देखते है ?





friends अगर आपको किसी भी website या blog का sitemap देखना है तो आप उस website के URL के बाद sitemap.xml type करने के बाद search करना होता है।जिसके बाद उस website की sitemap की सभी जानकरी आपको प्राप्त हो जाती है। जैसा की निचे दिए गये image में आप हमारे blog का sitemap देख सकते है।


Sitemap कैसे बनाते है ? 



वैसे तो sitemap generate करने के बहुत से तरीके है। पर दो सबसे popular के बारे में बताने जा रहे है जो blogger और wordpress के लिए sitemap generate किया जाता है।




WordPress xml Sitemap Generate कैसे करते है ?




friends जैसा की हम जानते है की wordpress की website के लिए हम किसी भी काम को plugin के माध्यम से बहुत आसानी के साथ कोई भी काम कर लेते है ठीक इसी प्रकार wordpress एक plugin है जिसका नाम yoast SEO है जिसके द्वारा भी हम अपने website का sitemap generate कर सकते है इसके अलावा intenet पर बहुत इसे website है तो किसी भी website के लिए sitemap generate करते है इसके लिए google में sitemap generator tools search करने बहुत से website की list प्राप्त हो जाती है जिसके माध्यम से भी हम अपने website की sitemap generate कर सकते है।


 ■ Top 5 ऐसे applications जो 2018 में टॉप पर रहे हैं।


 ■ अपने android phone का homescreen password भूल जाने पर क्या करें



Blogger की website में sitemap कैसे Generate करते है ?





friends एक बात मै आपको बतादू की blogger की website में sitemap automatic generate हो जाता है अगर आप चाहे तो ऊपर बताये गये steps को follow करके देख सकते है फिर भी अगर आप चाहते है की मै खुद अपना sitemap generate करके अपने webmaster tools में submit करू तो फिर sitemap sitemap generator tools का भी स्तेमाल कर सकते है।





blogger में sitemap बहुत ही आसानी से लगा सकते है। गूगल webmaster tool में जाकर sitemap में अपना ब्लॉग का यूआरएल उसके बाद .sitemap.xml लगा कर सेव कर दें। जैसे-




www.lokeshtrix.com ये मेरा website का यूआरएल है। हमे google वेबमास्टर या सर्च console में sitemap लगाना है। तो हमे,,




www.lokeshtrix.com/sitemap.xml 





लगा देना है। फिर आपका साइट मैप successfully सबमिट हो जाएगा। google में आपका साइट का डेटा उपलब्ध हो जाएगा जिससे आपका ब्लॉग गूगल में इंडेक्स करता रहेगा।



            friends हमे उम्मीद है की आपको जानकारी मिल चुकी होगी की sitemap kya hai और इसको कैसे generate किया जाता है फिर आपके मन में sitemap kya hai और भी इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर सकते है हमे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी। धन्यवाद!!!






Post a Comment

4 Comments

  1. मुझे sitemap बनाने में तो कोई परेशानी नहीं आयी , परन्तु जब मैं Google Search Console में जाकर Sitemap को देखता हूँ तो वहां पर मेरी सभी posts अपनेआप Crowl नहीं हुई हैं , कृपया मुझे बताइये के मुझे उसके लिए क्या करना पड़ेगा Blogger On Page SEO Kaise Karein

    ReplyDelete